Congress released black paper on the failures of Modi government, Kharge said - BJP is destroying democracy.

नई दिल्ली 08 Feb, (एजेंसी) – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर जारी किया। खड़गे ने कहा कि भाजपा ने 10 साल में 411 विपक्षी विधायकों को अपनी तरफ मिलाया। वह डेमोक्रेसी खत्म कर रही है। इस ब्लैक पेपर में महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय, किसान और कई अन्य विषयों पर सरकार की विफलताओं का उल्लेख है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘ब्लैक पेपर’ को ’10 साल, अन्याय काल’ नाम दिया है।

कांग्रेस ने सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर उनकी विफलताएं छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे में इस सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ लाने का फैसला किया गया। कांग्रेस ने यह ‘ब्लैक पेपर’ ऐसे समय जारी किया है जब सरकार ने UPA के 10 साल के कार्यकाल पर एक ‘श्वेत पत्र’ जारी करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। खड़गे ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खतरा है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *