Many CMs gathered at Jantar Mantar, Kejriwal said - Why should we go to Supreme Court for everything

नई दिल्ली 08 Feb, (एजेंसी)- केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने केंद्र सरकार के केरल के प्रति कथित भेदभाव के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में केरल के CM पिनरई विजयन, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, पंजाब के CM भगवंत मान और CPM महासचिव सीताराम येचुरी शामिल हुए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “केंद्र सरकार सारे विपक्ष को प्रताड़ित करने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। केंद्र सरकार विपक्ष की सरकारों को जायज फंड नहीं दे रही है जो उनका हक है। सरकार उपराज्यपाल और राज्यपाल के जरिए उनके काम में रोज टांग अड़ाती है। विपक्ष को पकड़ा जा रहा है और जेल भेजा रहा है।

अगर केरल के लोगों को उनके हक का फंड नहीं मिलेगा तो काम और सरकार कैसे चलेगी? हम सब अपनी जनता के हक के लिए फंड लेने आए हुए हैं, हमें फंड नहीं मिलेगा तो हम विकास कैसे करेंगे?” केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब का भी फंड रोका है। केंद्र ने पंजाब का 8 हजार करोड़ रुपया रोक रखा है। हम हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट क्यों जाएं।

दिल्ली के लोग 2 लाख करोड़ का इनकम टैक्स देते हैं। लेकिन 2 लाख करोड़ के बदले दिल्ली को 325 करोड़ ही मिलते हैं। इस दौरान विजयन ने कहा- आज का दिन भारत के इतिहास में एक अहम दिन होने जा रहा है। हम एकजुट होकर लड़ेंगे। हम यहां भारत के संघीय ढांचे को सुरक्षित रखने के लिए एक साथ आए हैं। हम एक लड़ाई की शुरुआत कर रहे हैं, जो राज्यों के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करने की शुरुआत करेगी।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *