CM Sukhu will give a gift worth crores of rupees to Jwalaji today, will lay the foundation stone of Sukhashray Adarsh Gram Complex in Luthan

शिमला 08 Feb, (एजेंसी) : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही अंब पठियार में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। सुक्खू आठ फरवरी को 11.55 बजे लुथान में नौ करोड़ 32 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सुखाश्रय आदर्श ग्राम परिसर का शिलान्यास करेंगे।

दोपहर 12.30 बजे अंब पठियार में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत 27 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाली सिंचाई योजना का शिलान्यास, भड़ोली तथा ज्वालामुखी क्षेत्र के लिए 5 करोड़ नब्बे लाख की लागत से निर्मित होने वाले नौ नलकूपों के कार्य का शिलान्यास, बानुए-दा-खूह में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के भवन का नींव पत्थर भी रखेंगे।

इसके अलावा 38 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। डिग्री कालेज ज्वालामुखी में सात करोड़ 81 लाख से निर्मित होने वाले हाल का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद अंब पठियार में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इसके उपरांत पांच करोड़ 49 लाख की लागत से निर्मित पुलिस स्टेशन भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही गर्ल्स स्कूल ज्वालामुखी में 2 करोड़ 12 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन का लोकार्पण, चार करोड़ 18 लागत की लागत से खारा नाला तटीकरण कार्य का शिलान्यास व ज्वालामुखी में 2 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्मित होने वाले जल शक्ति विभाग के निरीक्षण भवन का नींव पत्थर रखेंगे।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *