Railway Minister Ashwini Vaishnav enumerated the merits of the budget, said- the economic development of the country will get momentum.

नई दिल्ली 02 Feb, (एजेंसी): 01 फरवरी 2024 को संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। बजट में रेल संबंधी तीन कॉरीडोर बनाने का प्रावधान किया है। इसमें ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट कॉरीडोर, पोर्ट कनेक्टविटी कॉरीडोर तथा अधिक यातायात घनत्व के कॉरीडोर का कार्य सम्मिलित है। इससे लाजिस्टिक सुधार के साथ ही लागत में कमी आयेगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। बजट से रेल सुरक्षा बढ़ेगी। चालीस हजार कोचों को वंदेभारत के कोच के तर्ज पर विकसित किये जायेंगे। माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव ने रेलभवन, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतरिम बजट 2024-25 में रेलवे को प्राप्त बजट एवं रेलव परियोजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया।

उन्होंने रेलवे के विकास हेतु रिकार्ड धनराषि आवंटित करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बजट 2024-25 में रेलवे को रुपये दो लाख 52 हजार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें से उत्तर प्रदेश को रुपये 19,575/-करोड़ का बजट मिला है, जो वर्ष 2009-14 के दौरान प्राप्त औसत बजट से 17 गुणा ज्यादा है।

रेलमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में 1978 किमी. रेलवे ट्रैक का निर्माण प्रति वर्ष किया जा रहा है, जो पहले (वर्ष 2009-14) 150-160 किमी. हुआ करता था। उत्तरप्रदेश के सभी बड़ी लाइन रेल खण्डों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है। वैष्णव ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेष में रू. 98,015 करोड़ का निवेष भारतीय रेलवे द्वारा किया गया है। उत्तर प्रदेष के 157 स्टेषनों का अमृत स्टेषन के अंतर्गत विकास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में उत्तर प्रदेष में 1377 सड़क उपरिगामी पुल/सड़क अधोगामी पुल का निर्माण किया गया है। उत्तर प्रदेश के 143 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के अंतर्गत स्टॉल खोले गये है, जो स्थानीय उत्पादों को एक व्यापक बाजार उपलब्ध करा रहा है तथा लोगों के आय में वृद्धि हो रही है। वैष्णव ने कहा कि स्टेशनों के विकास का कार्य काफी तीव्र गति से किए जा रहे है। रेल मंत्री ने इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों में रेलवे के विकास हेतु आवंटित बजट का विवरण प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि अमृत चतुर्भुज के अंतर्गत तीन नये कोरिडोर बनाये जायेंगे, जो चार व छह लाइन के होंगे। यह कोरिडोर लगभग 40,900 किमी का होगा। इसके बन जाने से रेलवे ट्रैक की क्षमता बढ़ेगी तथा अधिक से अधिक ट्रेनों का संचलन किया जा सकेगा, जो जन-जन के लिए लाभकारी होगा। एक प्रश्न आठ हजार करोड़ का निवेश कर रही है। संरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु वर्ष 2016 में प्रारम्भ कवच प्रणाली, पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 5200 किमी. नया ट्रैक बिछाया गया तथा इस वर्ष साढ़े 5500 किमी. नया ट्रैक बिछाने का लक्ष्य रखा गया है। अयोध्या क्षेत्र के पांच स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। अयोध्या आने वाली सभी रेल खण्डों का दोहरीकरण करने हेतु कार्य किया जा रहा है, जिसमें मनकापुर-अयोध्या धाम खण्ड का भी डीपीआर तैयार कर लिया गया है।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *