Self-reliant and developed India is going to be established as a world leader Scindia

नई दिल्ली ,01 फरवरी (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि इसका संदेश बिल्कुल स्पष्ट है कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत ,विश्व गुरु के रूप में स्थापित होने जा रहा है।

संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह एक संदेश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले दशक में प्रगति और विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है।

आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है जो आने वाले वर्षों में विश्व के तीसरे नंबर की आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत विश्व गुरु के रूप में स्थापित होने जा रहा है।

*********************************

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *