Shivraj is sure to come to Lok Sabha Athawale

भोपाल ,28 जनवरी (एजेंसी)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सियासी भविष्य को लेकर एक भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि शिवराज का लोकसभा में आना पक्का है।

मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले ने संवाददाताओं से पार्टी कार्यालय में चर्चा करते हुए अपने ही अंदाज में कहा, शिवराज सिंह चौहान का लोकसभा में आना है पक्का और उनके दुश्मनों को लगेगा धक्का।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान कह चुके है कि वे दिल्ली नहीं जाएंगे, उनकी भूमिका पार्टी तय करेगी।

इसी बीच आठवले राज्य के प्रवास पर आए और कहा कि चौहान हमारे साथ आएंगे, दिल्ली में आएंगे और मंत्रिमंडल में आएंगे। अगर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे तो केबिनेट मंत्री बनेंगे। उनका आदर तो प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी व एनडीए के सकारात्मक सोच की वजह से आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर की परिकल्पना साकार हुई है और श्री रामलला भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए हैं। आज लाखों लोग श्री रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। पांच सौ साल पहले मुगलों ने मंदिर को ढहाकर विवादित मस्जिद का निर्माण कराया था और सुप्रीम कोर्ट ने माना कि यहां विवादित ढांचे का निर्माण हुआ है।

मंदिर हिन्दू धर्म की आस्था का केन्द्र था और यहां भव्य राम मंदिर बनना चाहिए था, लेकिन पांच सौ साल बाद यह सपना फिर साकार हुआ है। कांग्रेस ने हमेशा राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने का काम किया। यहां तक कि श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता ही ठुकरा दिया, यह इनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज करते हुए आठवले ने कहा, आज राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, उन्हें मेरी सलाह है कि वे कांग्रेस पार्टी जोड़ो यात्रा निकालें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों के आगे आज कांग्रेस पार्टी जीरो बन गई है और अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। इंडी गठबंधन से एक-एक पार्टी साथ छोड़ रही हैं। यदि कांग्रेस अभी भी नहीं सुधरी तो कांग्रेस का हाल बहुत बुरा होने वाला है।

केन्द्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि बिहार में इंडी गठबंधन को बहुत बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है और एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए हैं। 2024 में भी नरेन्द्र मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है, मैं कांग्रेस को बताना चाहता हूं, संविधान बदलना बहुत मुश्किल है, प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन को संविधान सदन नाम दिया है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *