Rashtriya Ratna Samman 2024 ceremony concluded

28.01.2024  –  अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 समारोह (तृतीय सीज़न) बॉलीवुड के नामचीन शख़्सियतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को नवाजा गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा में सराहनीय काम किया है।

Rashtriya Ratna Samman 2024 ceremony concluded

राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 से निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, कुमार शानू, हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी फिल्मों के लिए म्युज़िक देने वाले बॉलीवुड के महान संगीतकार इस्माइल दरबार, मेहुल कुमार, दिलीप सेन, अली खान, ऋतु पाठक, सुनील पाल, दीपा नारायण झा, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी, अभिजीत राणे, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड, विनायक पाटिल, गणेश पचारने, रमेश गोयल, मधु मंगल दास,रंजन कुमार सिंह, राजू टांक, कार्तिक चेट्टी, डॉ अंजली दमनगांवकर, शीरीं फरीद, डॉक्टर एम डी पुजारी, डॉ सुरेश एन मुर्की, श्याम सुंदर सोनी, डॉ. मुस्तफा युसुफली गोम, अनिल काला, आदित्य राजकुमार गुप्ता, सोनिया सोनू गुप्ता, ऎक्ट्रेस दीप्ति तिवारी, ऎक्ट्रेस कियारा रावत, ऎक्ट्रेस पूजा पाण्डेय को सम्मानित किया गया। मीडिया के क्षेत्र में यह अवार्ड अनिल अरोड़ा (दिल्ली), दिनेश कुमार, डॉ केवल कुमार, कृष्ण शर्मा, शशिकांत सिंह, नासिर तगाले, राजेन्द्र सिंह एस जडेजा, प्रमोद शर्मा, पराग जोशी, दिनेश परेशा, चन्द्र प्रकाश माझी को दिया गया।

Rashtriya Ratna Samman 2024 ceremony concluded

डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक कामयाब फ़िल्म निर्देशक एवं समाज सेवक हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया। पिछले 4 -5 सालों से डॉ कृष्णा चौहान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों को भगवतगीता भेंट करते आ रहे हैं कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के बैनर तले डॉ कृष्णा चौहान कई अवार्ड्स शो का आयोजन करते आये हैं।

Rashtriya Ratna Samman 2024 ceremony concluded

समाज सेवा की दिशा में अग्रसर संस्था ‘केसीएफ’ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *