21.01.2024 – फिल्म निर्माता गजानंद पाठक द्वारा विवेकानंद एजुकेशन सेल फिल्म्स के बैनर तले निर्मित आध्यात्मिक एजुकेशनल फिल्म ‘जगतगुरु श्री रामकृष्ण’ 16 फरवरी को झारखंड में रिलीज होगी। इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (कोलकाता यूनिट, पश्चिम बंगाल) के द्वारा ‘यू’ सर्टिफिकेट दिया गया है। सर्वप्रथम इस फिल्म को हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह एवं कोडरमा जिला के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म पूर्ण रूप से मनोरंजक, पारिवारिक और संदेशात्मक है।
इस फिल्म में रामकृष्ण परमहंस की जीवनी एवं उपदेशों को उसके वास्तविक स्वरूप में दिखाया गया है। स्वामी विवेकानन्द के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस जगतगुरु हैं, उन्होंने पूरे जगत के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया है और दुनिया को राह दिखाने का काम किया है। उन्होंने अपने तपस्या के बल पर अध्यात्म की सबसे ऊंची अवस्था को प्राप्त किया है। मूलरूप से आध्यात्मिक गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस की जीवन गाथा को ही इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है।
इस आशय की जानकारी जबरा रोड कोर्रा हजारीबाग (झारखंड) स्थित विवेकानंद आई टी आई प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान निर्देशक डॉ बिमल कुमार मिश्र एवं निर्माता गजानंद पाठक ने संयुक्तरूप से दी। इस एजुकेशनल फिल्म के गीतकार डॉ हरेराम पांडेय और गजानंद पाठक हैं।
इस फिल्म में शामिल गानों को संगीतकार अजय मिश्रा के संगीत निर्देशन में स्वर दिया है अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर और महालक्ष्मी अय्यर ने। डीओपी राहुल पाठक के कलात्मक सिनेमेटोग्राफी से सजी इस फिल्म के मुख्य कलाकर अमरकांत राय, मुकेश राम प्रजापति, श्रेष्ठा, चांदनी झा, मनोज पांडेय, गजानंद पाठक, दीपक घोष, श्रीमति चंचला रॉय, संजय तिवारी, प्रसन्न मिश्रा और प्रशांत कुमार पांडेय आदि हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
****************************