Deputy Commissioner Ranchi, Mr. Rahul Kumar Sinha and Senior Superintendent of Police, Ranchi, Mr. Chandan Kumar Sinha jointly flagged off the Road Safety Awareness Rath.

*सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना*

*35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024*

*शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ चलेगा जो लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक करेगा – उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा

रांची,20.01.2024 (FJ)  – उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, श्री चंदन कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-20 जनवरी 2024 को समाहरणालय ब्लॉक-ए परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जा रहा है।

Deputy Commissioner Ranchi, Mr. Rahul Kumar Sinha and Senior Superintendent of Police, Ranchi, Mr. Chandan Kumar Sinha jointly flagged off the Road Safety Awareness Rath.

इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी रांची, श्री प्रवीण प्रकाश, एन.डी.सी. रांची, श्री केवल कृष्ण अग्रवाल, सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी अधिकारी/ पदाधिकारी एवं सम्बंधित सभी अधिकारी मौजूद थे।

*सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ का उद्देश्य

जागरूकता रथ रांची जिले के सभी प्रखंडों की पंचायतों और गांवों में जाकर आमजनों, छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करेगा। लोगों को दुर्घटना से कैसे बचना है, यातायात के नियमों की जानकारी इस जागरूकता रथ के माध्यम से दिया जाएगा। इस रथ में एल.ई.डी स्क्रीन के माध्यम से सभी यातायात सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी।

*हिट एण्ड रन

परिवहन विभाग, झारखण्ड सरकार की अधिसूचना सं.- 163, दिनांक- 18/04/22 के अनुसार सड़क दुर्घटना में हिट एण्ड रन (वाहन द्वारा दुर्घटना कर भाग जाने के परिस्थिति में) मामलों में पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलाने का प्रावधान है। सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने पर यह 2,00,000/- रूपये तथा गंभीर रूप से घायल होने पर यह 50,000/- रूपये निर्धारित किया गया है। मुआवजा दिलाने हेतु जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।

*झारखण्ड गुड सेमिरिटन पॉलिसी-2020

👉सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर यानि एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाने पर, गुड सेमिरिटन को ₹2000 पुरस्कार राशि दी जाएगी।

👉यदि दो गुड सेमिरिटन किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करते है, तो दोनों गुड सेमिरिटन को ₹2000 – ₹2000 पुरस्कार राशि दी जायगी।

👉यदि दो से अधिक गुड सेमिरिटन घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाते है, तो सरकार द्वारा ₹ 5000 पुरस्कार राशि, उन सभी के बीच समान रूप से बांटी जाएगी।

👉यदि गुड सेमिरिटन को पुलिस या अदालत द्वारा जाँच के लिए बुलाया जाता है, तो प्रति दिन ₹1000 की दर से गुड सेमिरिटन के बैंक खाते में हस्तांतरित किये जाएंगे ।

👉पीड़ित को वाहन से अस्पताल ले जाने पर हुये व्यय की प्रतिपूर्ति का प्रावधान है।

👉यह पुरस्कार राशि, जाँच के लिए बुलाये जाने पर दी जाने वाली राशि तथा वाहन पर हुए व्यय की प्रतिपूर्ति राशि निकटवर्ती स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दी जायगी।

*सड़क दुर्घटना होने पर

🚑 एम्बुलेंस को कॉल करें

🚔पुलिस को सूचित करें।

🏥जख्मी व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाएँ ।

📱पीड़ित के फोन में सेव आपातकालीन संपर्क नंबर पर कॉल करें।

“दुर्घटना से नजरें ना फिराएं, मदद का अपना हांथ बढाएं” सहायता करें।

गुड सेमेरिटन नियम

उन लोगों के लिए बुनयादी कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है, जो घायल व्यक्ति की सहायता करते हैं।

जीवन दूत ऐप टॉल फ्री नं. 108 पर कॉल कर बेसिक एम्बुलेंस और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठाएँ।

लीड एजेंसी, सड़क सुरक्षा, परिवहन विभाग, झारखण्ड सरकार की Website: www.jhtransport.gov.in | Email : roadsafety.jhr@gmail.com | follow us on: @jharroadsafety
पीड़ित को अस्पताल में पहुंचाने के बाद गुड सेमेरिटन को अनावश्यक रोका नहीं जायेगा। गुड सेमेरिटन को पुलिस द्वारा पूछताछ या साक्षी बनाने  के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

*सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ लोगों को जागरूक करेगा

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने रथ रवाना करने के दौरान कहा की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ चलेगा जो लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक करेगा। उन्होंने कहा की सड़क सुरक्षा को नियमित रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है, दुर्घटना ना हो इसको लेकर यातायात नियमों का पालन करें। सड़क सुरक्षा आज बढ़ती आबादी और शहरीकरण में सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण गतिविधि हम सभी के लिए हो जाती है। आज सड़को में बहुत से वाहन की संख्या बढ़ चुकी है। जिस कारण दुर्घटना हो रही है। उपायुक्त रांची, ने विशेष रूप से कहा की दो पहिया वाहन से (यात्रा करते समय) 86 प्रतिशत मृत्यु हो रही है, चार पहिया वाहन से 80 प्रतिशत की मृत्यु आवगमन के समय सीट बेल्ट नही लगाने के कारण हो रही है। इसलिए कुछ छोटी सावधानीयां आपको बड़े शारीरिक नुकसान से बचा सकती है। इसलिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए, चार पहिया चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर लगाए।

*सभी वाहन चालकों से अपील

उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा की सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। दुर्घटना होने पर किसी भी घायल व्यक्ति को गोल्डन समय पर अस्पताल पहुचाऐ ताकि उनकी कीमती जान को बचाया जा सकें।

*ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़क सुरक्षा से सम्बंधित आयमों को स्थापित करने की आवश्यकता

उपायुक्त रांची, द्वारा बताया गया की ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़क सुरक्षा से सम्बंधित आयमों को स्थापित करने की आवश्यकता है, प्रायः देखा जाता है ग्रामीण अपने पालतू जानवर सड़क पर ही छोड़ देते है, सड़क पर ही धान सुखाते है, जिस कारण सड़क संकरी हो जाती है। जिस कारण दुर्घटना होती है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *