After CCPA notice, Amazon removed Shri Ram Mandir Ayodhya Prasad sweets from the platform.

नई दिल्ली 20 Jan, (एजेंसी): केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) से नोटिस मिलने के बाद अमेजन ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ नाम से बेची जाने वाली मिठाइयां प्लेटफॉर्म से हटा दी हैं।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इन उत्पादों में ‘घी बूंदी लड्डू’, ‘खोया खोबी लड्डू’, ‘रघुपति घी लड्डू’ और ‘देसी गाय के दूध का पेड़ा’ शामिल है।

अमेजन के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा, “हमें कुछ विक्रेताओं द्वारा भ्रामक उत्पाद दावों और उनके उल्लंघन की जांच के संबंध में सीसीपीए से सूचना मिली है। फिलहाल हम अपनी नीतियों के अनुसार ऐसी लिस्टिंग के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं।”

एक कंपनी ने यह भी जिक्र किया कि अमेजनडॉटइन एक थर्ड-पार्टी बाज़ार है जहां विक्रेता अमेजन नहीं, भारतीय कानूनों और अमेजन नीति के अनुसार ग्राहकों को उत्पाद सूचीबद्ध करते हैं और बेचते हैं।

नोटिस में सीसीपीए ने अमेजनडॉटइन पर ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ नाम से मिठाइयों की बिक्री के संबंध में अमेजन से सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि कंपनी दिए गए समय के भीतर जवाब देने में विफल रहती है, तो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *