BJP leaders of Jalandhar appealed to Union Minister Meghwal to upgrade ESI Hospital and build Guru Nanak Pura Gate.

जालंधर 17 Jan, (एजेंसी)- आज भाजपा जालंधर शहरी के प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर व स्पोक्समैन सन्नी शर्मा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से दिल्ली मे मिले। वहां भाजपा नेताओं ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाया कि क़रीब 7 वर्ष पहले केंद्रीय विधानसभा के गुरु नानक पुरा, चाैगिट्टी ,करोल बाग,नंगलशामा जैसे दर्जनों इलाकों के हजारों लोगों को सुविधा देने के मकसद से मोदी सरकार ने गुरु नानक पुरा फाटक पर फ्लाईओवर बनाने की इजाज़त पंजाब सरकार को दे दी थी और तय हुआ था कि फ्लाईओवर बनाने के आधे पैसे रेल मंत्रालय देगा बाकी पंजाब सरकार देकर ओवरब्रिज का निर्माण करवा लोगो को लाभ देगी।

परंतु पिछले 7 वर्षों मे कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ना तो गुरुनानक पूरा फ्लाइओवर बना सकी ना ही मोदी सरकार के रेल मंत्रालय से उसके हिस्से के पैसे आ जाने के बावजूद पंजाब सरकार अपने शेयर के पैसे नहीं दे सकी जिसके चलते आज तक फ़्लाईओवर नहीं बना है। इसको लेकर जालंधर के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल से गुरुनानक पुरा फाटक बनवाने व ई.एस.आई हॉस्पिटल को अपग्रेड करने की अपील कर दी है। जिसको लेकर भाजपा नेताओ ने लिखित पत्र केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को दे दिए हैं। जालंधर भाजपा के प्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि भाजपा जालंधर के इ.एस.आई हॉस्पिटल की कैटेगरी चेंज कर मॉडल बनवा लाखो कर्मचारी एवं उनके परिवारों को अच्छा व सस्ता इलाज माहिर डॉक्टरो के माध्यम से करवाएगी।

सुशील शर्मा ने यह भी बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी तुरंत कारवाई कर इ.एस.आई में रीजनल मैनेजर को हॉस्पिटल की मॉडर्न कर कैटेगरी चेंज करने की कारवाई शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं क्योंकि केंद्र सरकार के करोड़ों रुपए से शहीद ऊधम सिंह नगर में बनी ई.एस.आई हस्पताल भी बिना डॉक्टर स्टाफ समेत बिना इलाज के चल रहा है। इस वजह से फैक्ट्री एवं अन्य स्थानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है।

इस विषय पर बात करते भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने बताया कि लदेवाली,क़रोल बाग,चुगिट्टी,रेल विहार,कोटराम दास जैसे इलाकों को सुविधा देने के लिए भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि गुरुनानक पुरा फ़्लाइओवर पास करवाया पर कांग्रस के विधायक रजिंदर बेरी और मौजूदा आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा नही बनवा पाए हैं क्योंकि आर.ओ.बी बनाने के लिए भाजपा की केंद्र मोदी सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा पैसे देने के बावजूद पंजाब सरकार द्वारा सात सालो मे दो विधायकों समेत दो राजनीतिक दलों की पंजाब सरकार भी गुरु नानक पूरा फाटक पर ओवर ब्रिज बनवाने मे राज्य सरकार के हिस्से वाले पैसे नही दे सके ।

इसीलिए कांग्रस व आम आदमी पार्टी दोनों जालंधर केंद्रीय विधानसभा मे लोगो को सुविधा देने मे फेल साबित हो गये है, वहीं पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए महामंत्री राजेश कपूर ने बताया लोगो को सुविधा देने मे फेल पंजाब सरकार फेल लदेवाली,गुरुनानक पुरा, चाैगिट्टी के लोगों को सुविधा देने के लिए अब भाजपा की केंद्र सरकार का रेल मंत्रालय सारा खर्च कर ओवरब्रिज बनवा लोगों को सुविधा देगा।

इसके लिए रेल विभाग ने भी पंजाब सरकार को सरकारी पत्र निकल दिया है कि गुरु नानक पुरा फ्लाइओवर बनाने का सारा एस्टिमेट बनाने का लिखित पत्र निकाला और बता दिया कि सारा पैसा रेल मंत्रालय देगा, परंतु अब भी पंजाब सरकार इस मामले में सुस्त नजर आ रहे हैं।

*******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *