बेंगलुरु 16 Jan, (एजेंसी): बेंगलुरु में मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण कम से कम छह लोग घायल हो गए और पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
अन्य घायल व्यक्तियों का फिलहाल येलहंका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। येलहंका में लाल बहादुर शास्त्री लेआउट के एक आवास में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
विस्फोट के परिणामस्वरूप, पड़ोसी पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। यह घटना येलहंका पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई। घायल हुए पांच लोगों की पहचान वसीया बानो, सलमा, शहीद, आसमा और अफरोज के रूप में हुई है। छठे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। येलहंका न्यू टाउन पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
***************************