Son and daughter-in-law arrested for murder of 65-year-old woman in Bijnor

बिजनौर 15 Jan, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना प्रकाश में आई है] जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के आरोप में उसके बेटे और बहू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दानिश और उसकी पत्नी उजमा और नदीम के रूप में हुई। पुलिस यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, 11 जनवरी को एक महिला की हत्या के संबंध में नगीना देहात थाना पुलिस को सूचना मिली थी। अजूपुरा गांव में 65 वर्षीय महिला का एक मकान के अंदर से शव मिला था, जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतका की पहचान फिरोजा खातून जो कि अजूपुरा गांव के रहने वाली के रूप में हुई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज ने बताया कि, जांच के दौरान पाया गया कि मृतका फिरोजा खातून और आरोपी बेटे दानिश के बीच सम्पत्ति को को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते उसने पत्नी और साले के साथ मिलकर ने घटना को अंजाम दिया था।

एएसपी ने कहा कि आरोपी दानिश और उसकी पत्नी उजमा और साला नदीम ने अपराध को कबूल किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी दानिश ने बताया कि, कि उसकी मां फिरोजा खातून के नाम 13 बीघा जमीन थी। मृतका अपनी बेटी अंजूम व बबली के नाम करना चाहती थी। इसे लेकर आए दिन उसका अपनी मां झगड़ा होता था।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *