Nitish inspected Lohia Path Chakra

पटना 13 Jan, (एजेंसी) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण किया। कुमार ने लोहिया पथचक्र के अगल-बगल बचे हुए भागों को देखा। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को निर्देश देते हुए कहा कि पथ के अगल-बगल के बचे हुए भागों में ठीक ढंग से पौधारोपण कराएं और इसे व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखें ताकि यह क्षेत्र सुंदर दिखे।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद बिहार संग्रहालय के सामने रुककर नये बनने वाले ऑफिसर्स फ्लैटों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि पुराने ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह पर नये 10 मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा और और उसके आगे पार्क भी बनाया जायेगा। कुमार ने इस पर निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर 10 मंजिला भवन बनाएं ताकि इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि फ्लैट के आगे जब पार्क बन जाएगा तब इस क्षेत्र का दृश्य और सुंदर लगेगा।

*********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *