नई दिल्ली 07 Jan, (एजेंसी): भारतीय वायुसेना को बड़ी सफलता मिली है। एयर फोर्स के हरक्यूलिस विमान (IAF C-130 J) ने कारगिल हवाई पट्टी पर रात के अंधेरे में सफल लैंडिंग की। यह मिशन चुनौतीपूर्ण वातावरण में भी भारतीय वायुसेना की बेजोड़ क्षमता को दिखाता है। रात के वक्त सफल लैंडिंग का वीडियो शेयर करते हुए IAF ने लिखा, ‘पहली बार IAF C-130 J विमान ने करगिल हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की है। रास्ते में इलाके को ढकते हुए इस अभ्यास ने गरुड़ के ट्रेनिंग मिशन को भी पूरा किया है।’
इस दौरान वायुसेना के गरुड़ कमांडोज को भी सुपर हरक्यूलिस विमान में बिठाकर कारगिल भेजा गया। यह कमांडोज की ट्रेनिंग का भी हिस्सा था कि कैसे आपात स्थिति में उनकी जल्द से जल्द मोर्चे पर तैनाती की जा सकती है। गरुड़ कमांडो फोर्स, वायुसेना की स्पेशल फोर्स है। वायुसेना ने लैंडिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।
पिछले साल नवंबर में IAF ने अपने 2 लॉकहीड मार्टिन C-130J-30 ‘सुपर हरक्यूलिस’ मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमानों को उत्तराखंड में अल्पविकसित हवाई पट्टी पर सफलतापूर्वक उतारा था। दरअसल, वहां एक निर्माणाधीन पहाड़ी सुरंग के अंदर कुछ श्रमिक फंसे हुए थे, जिन्हें बचाने में मदद के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट्स पहुंचाने की खातिर खराब मौसम में भी यह मिशन चलाया गया। यह कारनामा भी वायुसेना की बड़ी उपलब्धियों में से एक है।
*****************************