Mini gun factory busted in Bihar, smuggler arrested, many weapons recovered

मुंगेर ,06 जनवरी (एजेंसी)। बिहार के मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने एक अवैध मिनी बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ किया है। यहां से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने शामपुर थाना के मंदारे पहाड़ी पर छापामारी कर एक मिनी बंदूक कारखाने का उद्भेदन किया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान मिर्जापुर बरहद गांव निवासी मोहम्मद जाहिद के रूप में की गई है।

एसटीएफ ने 5 देशी पिस्तौल, 2 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्तौल, 10 मैगजीन, 1 ड्रिल मशीन, 5 बेस मशीन सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त सामानों की बरामदगी की है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *