Delhi Police's Special Cell gets big success, sharpshooter of Lawrence Bishnoi-Kala Rana gang arrested

दिल्ली 06 Jan, (एजेंसी) : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग के शार्पशूटर प्रदीप सिंह को दिल्ली के रोहिणी इलाके से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं स्पेशल सेल ने प्रदीप सिंह के पास से अत्याधुनिक हथियारों के साथ ही जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। प्रदीप सिंह पर अपहरण, लूट और हत्या जैसे तमाम मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस प्रदीप सिंह से पूछताछ कर रही है। प्रदीप लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गों में से एक है। इसके जरिए पुलिस को और भी कई गुर्गों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है।

पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। बिश्नोई का गैंग पुलिस की हिट लिस्ट में शुमार है। लॉरेंस बिश्नोई देश के ड़प मोस्ट गैंगस्टर में से एक है, जो कई बड़ी वारदातों में शामिल है। देशभर में इस गैंग का नेटवर्क फैला है। बताया जाता है कि इसके गैंग में करीब 600 से ज्यादा शार्प शूटर शामिल हैं उन्हीं में से एक प्रदीप सिंह भी है। फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई काफी समय से जेल में बंद है, जेल के अंदर से ही वो कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा है। खास तौर से बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां उसके निशाना पर हैं। पिछले दिनों ही इस गैंग ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी दी थी, जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके साथ ही इसके निशाने पर कुछ पंजाबी सिंगर भी हैं।

लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग इन दिनों पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। दिल्ली एनसीआर से लेकर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में इस गैंग का भारी दबदबा माना जाता है। इन राज्यों में इसके नाम की तूती बोलती है, लोग इसके नाम से ही खौफ खाते हैं।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *