कपूरथला ,05 जनवरी (एजेंसी)। हलका भुलत्थ से कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैहरा के खिलाफ थाना सुभानपुर में दर्ज हुए केस के संबंध में माननीय अदालत ने उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। आज मेडिकल के बाद उन्हें दोबारा अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस द्वारा सुखपाल खैहरा का पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया लेकिन उनके वकीलों ने इस मामले को लेकर जोरदार बहस की।
सभी दलीलें सुनने के बाद सुखपाल खैहरा के पुलिस रिमांड की मांग को रद्द करते हुए अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि कपूरथला के थाना सुभानपुर में गुरुवार सुबह गांव डोगरांवाल निवासी महिला रणजीत कौर की शिकायत पर खैरा के खिलाफ धारा-195-ए (झूठी गवाही के लिए धमकाना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विधायक सुखपाल खैरा उसे (शिकायतकर्ता) झूठी गवाही देने के लिए धमका रहे हैं।
**************************