नई दिल्ली 05 Jan, (एजेंसी) : सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों में बदलाव किया है। इसके लिए संशोधित डेटशीट जारी भी कर दी है। सीबीएसई की छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की संशोधित डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। संशोधित डेटशीट के मुताबिक, कुछ पेपरों की परीक्षा तारीखों में बदलाव हुए हैं। कक्षा 10वीं का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च 2024 को होने वाला था, उसे बदला गया है और अब यह एग्जाम 23 फरवरी 2024 को आयोजित होगा।
वहीं, कक्षा 10वीं का रिटेल पेपर जो 16 फरवरी को होना था वह अब 28 फरवरी 2024 को आयोजित होगा। इसी तरह, कक्षा 12वीं का फैशन स्टडीज का एग्जाम जो 11 मार्च को होना था वो अब 21 मार्च, 2024 को आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च, 2024 को खत्म होगी और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 2 अप्रैल, 2024 को खत्म होगी। कक्षा 10वीं और 12वीं, दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही बार में आयोजित होंगी। ये सभी परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी।
CBSE Board Exam 2024 datesheet: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर, “कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 संशोधित डेटशीट” लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखें देख सकते हैं।
फिर कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इससे अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
****************************