पटना , 03 जनवरी (एजेंसी)। भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और छपरा के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी अथक प्रयास से दीघा पहलेजा सिक्स लेन पुल की 3064 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिलने से आम जन में खुशी की लहर दौड़ गई। दरिहारा सागर बाजार मे सरपंच प्रतिनिधि राजेश सिंह अर्जुन सिंह धावक और वार्ड उदय सिंह के नेतृत्व में बीजेपी नेताओ को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।
उक्त खुशी के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा छेत्रिय प्रभारी अनिल सिंह को स्थानीय लोगो द्वारा फुल माला अंग वस्त्र के साथ जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता प्रिंस कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष अजय नाथ पूरी अनुज सिंह वार्ड नुनु मांझी अर्जुन सिंह शत्रुधन सिंह सनी विकास सिंह टोनू सिंह ब्रजेश सिंह पूर्व समिति संजय महतो अरबिंद सिंह सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित होकर गाजे बाजे के साथ जश्न मनाया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा की केंद्र सरकार के माध्यम से सारण जिला के सड़क नेटवर्क को लगातार मजबूत बना रहे है उन्होंने कहा कि इन बड़ी सड़क परियोजनाओ से जिला मै आधारभुत ढाँचे कि तस्वीर बदलेंगी ओ विकास को भी नई दिशा मिलेगी उन्होंने कहा किया इन परियोजनाओ के पूरा होने पर आने वाले दिनों मै प्रमडल के तीनो जिला सारण सिवान के साथ ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लखनऊ होकर दिल्ली जाने वाले वाहनो को लाभ मिलेगा इसी तरह सारण जिला का पटना से कनेक्विटी और सुगम होगा जिससे राज्य मे कही भी आने जाने मे सुग़मता होंगी और कहा की कई लोग अफवाह फैला रहे थे की यह एक जुमला है होने वाला नहीं है उनके अब अफवाह फैलाने का समय खत्म हो गया और अब बहुत जल्दी ही कार्य शरू हो जायेगा।
************************