नईदिल्ली,01 जनवरी (एजेंसी)। नए साल का आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया में नए साल 2024 की खुशियां मनाई जा रही हैं. लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. जैसे ही रात के 12 बजे लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया. न्यूजीलैंड में सबसे पहले नया साल मनाना शुरु हुआ. वहां सबसे बाद में उत्तर अमेरिकी देशों और अमेरिका में नए साल का आगाज होगा और लोग जश्न मनाना शुरू करेंगे.
नए साल के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने नए साल की सुबह यानी 1 जनवरी 2024 को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर देशवादियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, सभी को 2024 की शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नए साल पर देश को शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा, नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए.
इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नववर्ष के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया.
उन्होंने एक्स पर लिखा, इस नव वर्ष पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वर्ष 2024 वह वर्ष होना चाहिए, जो एक बार फिर गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों को आशा और शक्ति वापस दे. यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रत्येक नागरिक के अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ें और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करें. अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना हमारा पवित्र कर्तव्य है. एक बार फिर, सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
***************************