Shooting of Bhojpuri film 'Jai Santoshi Maa' completed

31.12.2023  –  रेणु विजय फिल्म एंटरटेनमेंट और प्राइड ऑफ एशिया फिल्म्स के बैनर तले निशांत उज्जवल और धर्मेंद्र के मेहरा द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘जय संतोषी माँ’ की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। निर्देशक रवि सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के मुख्य कलाकार रानी चटर्जी, जय यादव, मनोज टाइगर, नीतिका जायसवाल, सुषमा मिश्रा, रंभा सहनी, मोहन कुमार, परितोष कुमार, रजनीश पाठक, सुजान सिंह, राकेश दुबे, प्रिया शर्मा, पूनम, विजया लक्ष्मी सिंह और प्रियांशु सिंह हैं।

Shooting of Bhojpuri film 'Jai Santoshi Maa' completed

मेहमान भूमिका में भाजपा विधायक व गीतकार विनय बिहारी भी नजर आएंगे। संगीतकार रजनीश मिश्रा व भरत चौहान के संगीत से सजी इस भोजपुरी फिल्म के सह निर्माता डॉ संदीप उज्जवल, सुशांत उज्जवल, गीतकार प्यारे लाल यादव, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना और प्रचारक रंजन सिन्हा हैं। फिल्म निर्माता निशांत उज्ज्वल ने बताया कि फिल्म ‘जय संतोषी माँ’ एक पारिवारिक और धार्मिक कहानी से प्रेरित फिल्म है, जिसका निर्माण हम लोग वर्तमान समय के हिसाब से किया हैं।

हमारी कोशिश है कि हम अपनी फिल्मों के माध्यम से सिनेदर्शकों को मनोरंजन के साथ साथ अपनी परंपरागत सभ्यता व संस्कृति से भी रूबरू करा सकें। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है जिसमें जन कल्याणी माँ संतोषी की  महिमा को भी चित्रित किया गया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *