Naming Ayodhya International Airport after Maharishi Valmiki is a wonderful and pleasant message to the society Sunil Jakhar.

चंडीगढ़ 30 Dec, (एजेंसी)-पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि नव वर्ष के 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या जी में जहां भव्य मंदिर का शुभारंभ हो रहा है वहीं आज केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अयोध्या के इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम महार्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखने का लिया गया फैसला बेहद सुखद व शानदार संदेश देने वाला साबित होगाl

जाखड़ ने इस निर्णय के लिए भाजपा आलाकमान व खासतौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि देशभर में फैले सनातन समाज के मित्रों से इस फैसले को लेकर बड़ी उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। रामायण हमारे लिए पूज्यतम व मार्गदर्शक ग्रंथ है। इसी ग्रंथ के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के बारे में सारी जानकारी मिलती है सो इस महान ग्रंथ के रचियता को इस सारे प्रकरण में पूणर्यता सम्मान दिया ही जाना चाहिए था

इसके साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर व उस नगरी से महार्षि वाल्मीकि जी का नाम का संबंध सारे देश को मर्यादा व प्रेम का एक स्नेहिल संदेश है। उन्होंने कहा कि महार्षि वाल्मीकि स्वर और शब्द के निर्माता थे। उनके चित्र में उनके एक हाथ में ग्रंथ व दूसरे हाथ में वीणा दिखाई देती है। सोचने वाली बात है कि यदि शब्द की रचना न हुई होती तो दुनिया निरक्षर होती।

यदि स्वर न होते तो जीवन कितना फीका व रसहीन होता। उन महान महार्षि के प्रति इस प्रकार आदर दिया जाना देशभर में उनके संदेश पहुंचाने में अपनी महती भूमिका निभाएगा।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *