नई दिल्ली 29 Dec, (एजेंसी) : पूरे उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी की सूचना है।
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में आज कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा को लेकर भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
भारतीय रेलवे के मुताबिक, दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार के बाद दो दिन यानि शनिवार और रविवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहेगी. इसलिए प्रदूषण से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है। वहीं, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में येलो अलर्ट और उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट. मौसम विभाग ने कल कई जगहों पर फॉग का येलो अलर्ट जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की ओर आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस, 5 घंटे 11 मिनट देरी से चल रही.
फरक्का एक्सप्रेस, 2 घंटे 36 मिनट विलंब से चल रही.
हिमाचल एक्सप्रेस, 2 घंटे 27 मिनट देरी से है.
ब्रह्मपुत्र मेल, 3 घंटे 28 मिनट देरी से चल रही है.
एमसीटीएम उधमपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी एसएफ एक्सप्रेस, 3 घंटे 28 मिनट देरी से चल रही है.
लखनऊ मेल, 1 घंटे 22 मिनट देरी से चल रही है.
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस, 1 घंटे 42 मिनट देरी से चल रही है.
रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस, 1 घंटे 7 मिनट देरी से.
जम्मू मेल, 1 घंटे 15 मिनट देरी से चल रही है.
पद्मावत एक्सप्रेस, 1 घंटा 42 मिनट देरी से चल रही है.
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 1 घंटा 35 मिनट देरी से चल रही है.
****************************