Brakes of roadways bus failed, driver wisely saved the lives of 22 passengers;

चंपावत 28 Dec, (एजेंसी): उत्तराखंड के पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वांला के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रोडवेज बस के ड्राइवर की समझदारी से बस में सवार 22 यात्रियों की जान बच गई।

दरअसल, टनकपुर डिपो की बस पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रही थी। दोपहर एक बजे बस चंपावत से टनकपुर की ओर निकली तो स्वांला के पास अनियंत्रित हो गई। जैसे ही बस में बैठे यात्रियों को इसका पता चला तो चीख-पुकार मच गई। हालांकि, ड्राइवर ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया, जिसके बाद बस रुक गई। बस में सवार सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *