First aircraft lands at Ayodhya airport, PM Modi will inaugurate on December 30

अयोध्या ,22 दिसंबर (एजेंसी)। अयोध्या में श्रीराम एयऱपोर्ट पर शुक्रवार को पहला विमान उतारा गया। दोपहर 12 बजे इंडियन एयर फोर्स के विमान ने यहां लैंडिंग की। इसी विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे। कहा जा रहा है कि पीएम के आगमन को देखते हुए विमान का ट्रायल किया गया है। सुरक्षित और आरामदेह लैंडिंग के बाद प्लेन के क्रू मेंबरों ने भी संतोष व्यक्त किया है।

इस दौरान मौजूद पीएम की सुरक्षा करने वाली एसपीजी के प्रमुख ने भी मातहतों व स्थानीय पुलिस के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री इस एयरपोर्ट के साथ ही अयोध्या रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के 30 दिसंबर को आगमन से पहले गुरुवार को सीएम योगी भी अयोध्या पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगी ने कहा कि 30 दिसंबर एवं 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को हजारों करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाईअड्डे का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट की तर्ज पर बने अयोध्या रेलवे स्टेशन के नए भवन को भी जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा राम पथ, श्री राम जन्मभूमि पथ, धर्मपथ एवं भक्ति पथ के रूप में भी अयोध्या वासियों को सौगात देने देंगे।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *