Shooting of 'Fida' completed

रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले दिनकर कपूर ( के.डी ) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘फ़िदा’ की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। बनारस, मिर्जापुर, चुनार , विंध्याचल जैसे तीर्थस्थलों व टूरिस्ट प्लेस सहित उत्तरप्रदेश के कई ऐतिहासिक स्थलों पर पिछले एक माह से इस फिल्म की शूटिंग अनवरत जारी थी। फिल्म निर्माता जनक शाह की इस फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर, सिनेमेटोग्राफर देवेंद्र तिवारी, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, प्रोडक्शन हेड आशीष दुबे, आर्ट डायरेक्टर अमर गुप्ता, प्रचारक संजय भूषण पटियाला और लाइन प्रोड्यूसर सिद्धांत सिंह हैं।

Shooting of 'Fida' completed

राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन के कर्णप्रिय संगीत से सजी यह फिल्म एक बेहतरीन सोशल ड्रामा फ़िल्म है जिसमें सिनेदर्शकों को एक बेहतरीन कहानी, शानदार एक्शन और कर्णप्रिय सुरीले गीतों को देखने व सुनने को मिलेगा । विगत एक महीने से पूरी टीम समर्पित होकर इस फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त थी । ‘फ़िदा’ में एक सैनिक की कहानी है, तो एक कैडेट की पूरी ट्रेनिंग के दौरान किन परिस्थितियों से गुज़रना पड़ता है वो भी दिखाया गया है । इस फिल्म में त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्ध की खूबसूरती को दिखाया गया है साथ ही फिल्म के लिए खतरनाक जटिल एक्शन के दृश्यों को भी बेहद सरलता से फिल्माया गया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू की है। इस फिल्म में संयोगिता यादव, आरोही रावत नीलम गीरी, राजवीर सिंह राजपूत, सुशील सिंह, सन्तोष पहलवान, नीलम पाण्डेय, नमिता पांडे, विवेक सिंह ,सनी ओझा ,वैष्णवी चावला और स्वैगी सिंह राजपूत की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *