PM Swanidhi beneficiaries came to Jantar Mantar and thanked Narendra Modi

*रेहड़ी पटरी वाले कामगारों को आत्मनिर्भर बनाते हुए करोड़ों लोगो को  मिला*

नई दिल्ली , 20 दिसंबर (एजेंसी)। पहली बार पीएम स्वनिधि लाभार्थी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करने के लिए हजारों की संख्या में जंतर मंतर पहुंचे जहां केवल धरना प्रदर्शन होते हैं वहीं पर धन्यवाद देने के लिए कार्यक्रम हो रहा है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों की वजह से ऐसा पहली बार हो रहा है।

भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने असंगठित कामगारों के सामाजिक सुरक्षा को लेकर अनेक देव तुल्य योजनाएं दिए हैं, जिसमे से एक योजना रेहड़ी पटरी साप्ताहिक बाजार स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना दिया है जो कि  स्वनिधि से समृद्धि लाई और रेहड़ी पटरी वाले कामगारों को आत्मनिर्भर बनाते हुए करोड़ों रोजगार नरेंद्र मोदी की गारंटी से हो पाए ।

पहली बार देश के प्रधान सेवक विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी ने रेहड़ी पटरी कामगारों को सीधा संबोधित कर उन्हे आत्म निर्भर बनाए। आज भारत के साधारण व्यक्ति रेहड़ी वाले खास हो गए हैं उसका एक मात्र कारण है मोदी की गारंटी, सम्मान से स्वाभिमान की जिंदगी मिली देश के गरीब किसान मजदूर और छोटे व्यापारी एवम करोड़ों असंगठित कामगारों को स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया।

हजारों की संख्या में  रेहड़ी पटरी कामगार जंतर मंतर पहुंचे और सभी ने धन्यवाद मोदी जी का संदेश दिया। इस अवसर पर कारक्रम में मुख्य रूप से शाजिया इल्मी प्रवक्ता भाजपा,  गोपाल शेट्टी सांसद मुंबई,  नागेन्द्र पाल सिंह उपाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच, रेहड़ी पटरी साप्ताहिक बाजार वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता  आनंद साहू  ने सभा को संबोधित किए एवम अनेक प्रमुख टीवीसी सदस्य एवं बाजारों के अनेक प्रधानों ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया ।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *