श्रीनगर 20 Dec, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पुलिस शिविर में रहस्यमय विस्फोट हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक सशस्त्र पुलिस शिविर के परिसर में रहस्यमय जोरदार विस्फोट हुआ। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
इस घटना में पार्क किए गए वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। घटना का पता चलते ही पुलिस और सुरक्षा बल व अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाके को घेरकर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया गया। बुधवार तड़के एकबार फिर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
*************************