Women above 60 years of age will get Rs 1000 each, Chief Minister announced

नई दिल्ली ,16 दिसंबर (एजेंसी)। 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये पेंशन की सौगत मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारियों को दिए आदेशों के तहत सभी पात्र ऑनलाइन पोर्टल के मदद से आवेदन कर सकते हैं।

इसके साथ जो लोग किसी कारण से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, उनके घर तक समाज कल्याण के कर्मचारी पहुंचेंगे। उन्हें पेंशन लेने के लिए जागरूक किया जाएगा।

योगी सरकार ने पात्र बुजुर्गों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। इसे लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं, सभी पात्र ऑनलाइन पोर्टल के मदद से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए।

जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाए। रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए। मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *