विदिशा ,14 दिसंबर (एजेंसी)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे अपने खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को अपने खेत में चने की बुआई की।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि अपने मप्र की माटी सोना उगलती है। धरती मां धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है। पसीने की कुछ बूंदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की।
शिवराजसिंह चौहान गुरुवार शाम को बाढ़ वाले गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसकी जानकारी लगते ही वहां भीड़ उमड़ पड़ी। भारी संख्या में महिलाएं भी वहां पहुंच गई।
लाड़ली बहनों ने शिवराज सिंह के समर्थन में नारेबाजी की। उन्होंने नारे लगाए – शिवराज तुम राज को, हम तुम्हारे साथ हैं.. बहनों का भाई कैसा हो, शिवराज भैया जैसा हो.. इसके बाद बहनों शिवराज सिंह से लिपटकर रोने लगी। इधर, भीड़ से भांजे-भांजियों ने शिवराज के लिए आई लव यू मामा कहा। बहनों का लिपटकर रोना और भांजे-भांजियों का प्यार देखकर शिवराज सिंह भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।
***************************