Corruption cannot be tolerated, Kejriwal orders CAG audit of Delhi Jal Board

नई दिल्ली,06 दिसंबर (एजेंसी)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड के भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) से ऑडिट कराने का आदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल ने जल बोर्ड के पिछले 15 साल के कैग ऑडिट का आदेश दिया है।
यह आदेश बोर्ड में अनियमितताओं को लेकर उठ रहे सवालों के मद्देनजर दिया गया है।

सूत्र ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सूत्र ने आगे कहा कि कैग ऑडिट का फैसला दिल्ली जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उठाई गई चिंताओं के मद्देनजर लिया गया था।

सूत्र ने कहा, केजरीवाल ने कहा कि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दिल्ली के वित्त विभाग ने वित्तीय कुप्रबंधन के बारे में चिंता जताई है, लेकिन वित्तीय अनियमितताओं या दोषी अधिकारियों के विशिष्ट उदाहरणों की ओर इशारा नहीं किया है।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि इसी वजह से कैग ऑडिट जरूरी हो गया था।

सूत्र ने कहा कि कैग ऑडिट का आदेश जल बोर्ड अधिनियम की धारा 69 और सीएजी (कर्तव्य, शक्ति और सेवा की शर्तें) अधिनियम की धारा 19(3) के अनुरूप है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *