मुंबई ,29 नवंबर (एजेंसी)। महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है। चैन्नई से पुणे आ रही भारत गौरव ट्रेन के 80 यात्रियों की तबीयत अचानक खराब हो गई। ऐसे में ट्रेन जैसे ही पुणे पहुंची तो सभी यात्रियों का इलाज कराया गया। जानकारी के अनुसार कुछ जहरखुरानों ने इन यात्रियों को अपना शिकार बनाया है। यात्रियों के पुणे पहुंचने के बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि सभी यात्रियों की हालत फिलहाल स्थिर है।
पुणे रेलवे प्रशासन ने बताया कि जब ट्रेन पुणे पहुंची तो एक साथ 80 यात्रियों की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया। जिसके बाद स्टेशन पर प्राथमिक उपचार देकर उन्हें ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल यहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार ट्रेन में कुछ युवकों ने उन्हें जहरखुरानी का शिकार बनाया है। फिलहाल रेलवे मामले की जांच कर रहा है।
****************************