Wife approves brain dead husband's organ donation, three people will get new life

भोपाल , 26 नवंबर (एजेंसी)। दुर्घटना में घायल हुए पति राजेश अवस्थी के ठीक होने की आस शनिवार को पूरी तरह से ठूट गई। जब निजी अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने उनके ब्रेन को मृत घोषित कर दिया। पति की मेडिकल स्थिति को सुनकर वे बेसुध हो गईं। होश में जब आईं तो राजेश की धर्मपत्नी सुषमा अवस्थी और उनके स्वजनों को उनकी स्थिति के बारे में समझाया गया और ब्रेन स्टेम डेथ के विषय में अवगत कराया गया । इसके बाद परिवार को अंगदान के लिए प्रेरित किया गया। परिवार ने स्वेच्छा से अंगदान करने की सहमति दी। परिवार की सहमति के बाद आर्गन डोनेशन की प्रक्रिया की शुरुआत की। प्रक्रिया के दौरान मरीज की किडनी, लिवर डोनेट योग्य पाए गए।

इसकी जानकारी स्टेट आर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन (एसओटीटीओ) को सूचित किया गया। एसओटीटीओ ने लिवर बंसल अस्पताल और दोनों किडनी भोपाल के ही दो निजी अस्पताल को दीं। जिसके बाद राजधानी के सुपर स्पेशलिटी बंसल अस्पताल में देहदान करने वाले 53 वर्षीय मरीज राजेश अवस्थी के अंगों से तीन जरुरतमंदो को मिला नया जीवन दिया गया।

53 वर्षीय मरीज राजेश अवस्थी भोपाल निवासी, 24 नवंबर को सड़क दुर्घटना उपरांत आपातकालीन स्थिति में निजी अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था। ब्रेन में गंभीर चोट और हैमरेज पाया गया। न्यूरो-सर्जन और इंटेंसिविस्ट, अधिकृत विशेषज्ञ सहित 4 डाक्टरों वाली बंसल अस्पताल की ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन कमेटी द्वारा क्लिनिकल जांच और एपनिया परीक्षण सहित मेडिकल जांच करके उन्हें ब्रेन स्टेम डेड घोषित कर दिया गया।

अंगदान के बाद प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजेश अवस्थी की पार्थिव देह अस्पताल से बाहर लाया गया। पूरे अस्पताल के कारिडोर को फूलों से सजाया गया। परिजनों को पार्थिव शरीर सौंपने से पहले अस्पताल प्रबंधन ने राजेश की पत्नी सुषमा और परिजनों का सम्मान किया। इस दौरान पुलिस बैंड ने धुन बजाकर सलामी दी।

24 नवंबर को दुर्घटना में घायल 53 साल के राजेश अवस्थी को गंभीर हालत में बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके सिर में गहरे घाव थे। सीटी स्कैन में पता चला कि हादसे में सिर में घाव होने के साथ ब्रेन हैमरेज भी हुआ है। न्यूरो सर्जन और इंटेंसिविस्ट, अधिकृत विशेषज्ञ सहित चार डाक्टरों की ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन कमेटी ने क्लिनिकल जांच और एपनिया परीक्षण सहित मेडिकल जांच करके उन्हें ब्रेन स्टेम डेड घोषित कर दिया। किडनी और लिवर डोनेट किए गए!

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *