Cricketer Sreesanth in new trouble, FIR lodged in fraud worth lakhs

नई दिल्ली 23 Nov, (एजेंसी) – क्रिकेटर एस श्रीसंत और दो अन्य लोगों पर 18.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में केरल पुलिस ने केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ सरीश गोपालन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। यह केस श्रीसंत, राजीव कुमार और वेंकटेश किनी के खिलाफ दर्ज किया गया है।

इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने कर्नाटक के कोल्लूर में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने के नाम पर 25 अप्रैल 2019 के बाद से कई मौकों पर शिकायतकर्ता से पैसे लिया था। श्रीसंत और अन्य दोनों आरोपियों के ऊपर IPC के सेक्शन 420 के तहत केस दर्ज हुआ है।

श्रीसंथ को मामले में तीसरे आरोपी के रूप में उल्लेख किया गया है। गोपालन ने शिकायत में कहा कि अकादमी में पार्टनर बनने का अवसर मिलने के बाद उन्होंने पैसे का निवेश किया।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *