Rahul Gandhi stuck on Panaiti and pickpocketing statements, Election Commission issued notice

नई दिल्ली 23 Nov, (एजेंसी)-भारत चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनके ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ वाले बयान पर जारी किया गया है और उनसे 25 नवंबर तक जवाब मांगा गया है।

दरअसल राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने 22 नवंबर को चुनाव आयोग के पास शिकायत की थी और कहा था कि राहुल गांधी में पीएम मोदी के लिए ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर उनका मजाक उड़ाया है।

दरअसल वर्ल्ड कप फाइनल के बारे में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा था कि कभी क्रिकेट मैच में चला जाएगा, वो बात अलग है कि हरवा दिया। पनौती पीएम मतलब पनौती मोदी। राहुल ने पीएम मोदी और कारोबारी गौतम अडानी को घेरते हुए कहा था कि जब दो जेबकतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो एक आता है सामने और आपसे कोई बातचीत करता है ताकि आपका ध्यान इधर-उधर हो जाए। इस बीच दूसरा आपकी जेब काट लेता है। जेबकतरा सबसे पहले आपका ध्यान हटाता है। नरेंद्र मोदी जी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *