Big action by ED in National Herald case, assets worth Rs 751 crore of Young India attached

नई दिल्ली 22 Nov, (एजेंसी)- नेशनल हेराल्ड केस में बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस केस में यंग इंडिया की 751.9 करोड़ रुपए की संपति अटैच कर दी है। कांग्रेस से जुड़े यंग इंडिया के खिलाफ ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई है।

ईडी द्वारा संलग्न संपत्तियों की सूची में दिल्ली में नेशनल हेराल्ड का घर, लखनऊ में नेहरू भवन और मुंबई में नेशनल हेराल्ड हाउस शामिल है। इसी केस में ED ने 3 अगस्त 2022 को दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया कंपनी का ऑफिस सील कर दिया था।

बता दें कि एजेंसी इस मामले में पहले भी सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ कर चुकी है। 21 जुलाई 2022 में नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से 3 दिन में 12 घंटे सवाल हुए थे।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *