The administration is busy in decorating Mathura before the arrival of the Prime Minister.

मथुरा  ,21 नवंबर (एजेंसी)। ब्रज उत्सव में पहली बार प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। 23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मथुरा दौरा प्रस्तावित है। इससे पहले प्रशासन मथुरा को सजाने संवारने में जुट गया है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मछली फाटक, मयूर विहार, धोली प्याऊ रेलवे ग्राउंड, बीएसए कॉलेज रोड आदि सभी प्रस्तावित रूटों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण में मार्ग पर सभी अवैध हार्डिंग हटाने, समुचित प्रकाश व्यवस्था रखने एवं उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी एवं विभागाध्यक्षों को दिये। मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों को युद्धस्तर पर अंजाम देना शुरू कर दिया है। वीवीआईपी मूवमेंट के लिए एम्बुलेंस और विशेषज्ञ चिकित्सक आने शुरू हो गये हैं।

जिला अस्पताल की ओटी, कार्यक्रम स्थल, सेना क्षेत्र में सेफ हाउस बनाये जा रहे हैं। चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। डा.भूदेव सिंह को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है जो लगातार निगरानी रखे हुए हैं। आधुनिक एम्बुलेंस और विशेषज्ञ चिकित्सक मांगे गये हैं।

सेफ हाउस भी बनाया जा रहा है। बुलंदशहर, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, आगरा आदि जनपदों से आधुनिक एम्बुलेंस मांगी गई हैं। एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस मांगी गई हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग मुख्यालय भेजी गई है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *