Legend Dadasaheb Phalke Award - 2022 Ceremony Concluded

लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड – 2022 समारोह सम्पन्न.  कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान के जन्मदिन 4 मई के अवसर पर अंधेरी(वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में आयोजित लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड – 2022 समारोह एमएलए भारती लव्हेकर, एसीपी बाजीराव महाजन, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ परिन सोमानी, अभिनेता मनोज जोशी, गजेंद्र चौहान, निर्देशक मेहुल कुमार, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी, बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक, अली खान, अरुण बख्शी, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, टीनू वर्मा, आरती नागपाल, राजकुमार कनौजिया, श्याम लाल, गीतकार सुधाकर शर्मा, हरियाणवी गायक डीसी मदना और गिफ्ट पार्टनर प्रेम गड़ा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उपरोक्त अतिथियों को अवार्ड देकर सम्मानित किए जाने के  क्रम में स्टेज पर शानदार केक काटकर डॉ कृष्णा चौहान का जन्मदिन भी मनाया गया। डॉ. कृष्णा चौहान पिछले तीन साल से लगातार भारतीय फिल्मों के पितामह दादासाहेब फाल्के की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप इस महत्वपूर्ण अवार्ड समारोह का आयोजन कर रहे हैं। इस समारोह में निर्माता मुकेश गुप्ता, अभिनेता देव मेनारिया, गायक मंगेश, श्रीमती जीनत एहसान खुरेशी, प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा और सुंदरी ठाकुर, आराधना सोलंकी (सोशल वर्कर) सिद्धिविनायक ट्रॉफीज एंड गिफ्ट के ओनर गणेश पाचारणे, राजपाल जी (पब्लिसिटी डिज़ाइनर), ऎक्ट्रेस रूबी अहमद, रोज़ खान, मानवी त्रिपाठी, निर्मला त्रिपाठी, पीके को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

Legend Dadasaheb Phalke Award - 2022 Ceremony Concluded

कई पत्रकारों और फोटोग्राफर्स को भी लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2022 से नवाजा गया, उनमें अनिल अरोड़ा, संतोष साहू, पंकज पाण्डेय, सुंदर मोरे, दिलीप पटेल, गाज़ी मोइन, काली दास पांडेय,  शमा ईरानी, नवीन पांडेय, टिंकू चौहान, समीर खान,  नेम सिंह, प्रवीण मखवाना,  दिनेश गम्भा, केवल कुमार,  जीतू सोमपुरा,

फोटोग्राफर राजेश कोरिल और दिनेश परेशां के नाम उल्लेखनीय हैं। इसके गिफ्ट पार्टनर प्रेम गड़ा थे।

समारोह परिसर में डॉ कृष्णा चौहान की प्रस्तावित वेब फ़िल्म ‘आत्मा डॉटकॉम’ का पोस्टर भी सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस समारोह की एंकर रविका दुग्गल थीं जो एक अच्छी सिंगर भी हैं। बालिका सिया काले की परफॉर्मेंस को भी यहां लोगों ने काफी सराहा।

डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक कामयाब फ़िल्म निर्देशक एवं समाज सेवक हैं। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के बैनर तले डॉ कृष्णा चौहान कई अवार्ड्स शो का आयोजन करते आये हैं। समाज सेवा की दिशा में अग्रसर संस्था ‘केसीएफ’ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

****************************************

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के मायने

इसे भी पढ़ें : संकटकाल में नयी चाल में ढला साहित्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *