CM Kejriwal sent the report of Chief Secretary's scam to LG, said- Naresh Kumar should be removed immediately.

दिल्ली 18 Nov, (एजेंसी) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार मामले में कथित ‘अस्पताल घोटाले’ वाली विजलेंस मंत्री की रिपोर्ट LG वीके सक्सेना को भेज दी है। उन्होंने एलजी से चीफ सेक्रेटरी को तुरंत हटाने और सस्पेंड करने की मांग की है। विजिलेंस मंत्री आतिशी सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नरेश कुमार ने बेटे की एक और कंपनी को दिल्ली सरकार के ILBS अस्पताल से बिना टेंडर AI सॉफ्टवेर बनाने का काम दिलवाया। इसके जरिए करोड़ों रुपए का मुनाफा दिलवाया गया।

रिपोर्ट में इस बात की भी जिक्र है कि चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार ILBS अस्पताल के चेयरमैन हैं। नरेश कुमार के बेटे की कंपनी सिर्फ़ 7 महीने पहले बनी थी। उसे AI सॉफ्टवेयर बनाने का कोई अनुभव नहीं है। विजिलेंस मंत्री आतिशी सिंह ने कल ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी। मंत्री आतिशी ने सप्लीमेंट्री रिपोर्ट में रिकमेंड किया है कि मुख्य सचिव नरेश कुमार को तुरंत ही उनके पद से हटाया जाए और उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो। आतिशी ने यह भी सिफारिश की कि MetaMix और ILBS के बीच हुआ करार ख़त्म किया जाए और यह मामला सीबीआई को रेफ़र किया जाए।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *