मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। परिवार संग किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जायेंगे। आज शांत मन से किसी काम को करेंगें तो जल्द ही पूरा हो जाएगा। कोई पारिवारिक निर्णय लेने से पहले घर के बड़े बुजुर्ग की राय जरूर लें। नया काम स्टार्ट करने के लिए आज का दिन शुभ है जो आने वाले समय में अधिक फायदा कराएगा। आज कार्यों में माता-पिता का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 9
वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन लकी रहेगा। कुछ कार्यों को पूरा करने के लिए मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। ऑफिस में कोई नया काम भी सामने आ सकता है। आज आपको धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। किसी खास मित्र से आज आपकी मुलाकात होगी। आर्किटेक्ट का काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला है। किसी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आयेगा।
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 2
मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपके घर कोई धार्मिक अनुष्ठान होने से घर में भक्ति का माहौल बना रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में हो रही गलतफहमियां आज दूर होंगी। स्किन प्रॉब्लम से परेशान लोग आज अच्छे डॉक्टर से सलाह लेंगे। बिजनेस साझेदार के साथ किसी विदेश की यात्रा का योग बन रहा है। आप पॉजिटिव थिंकिंग रखेंगे, तो अच्छे से अपने कामों को पूरा करने में सफल रहेंगे।
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 5
कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आज आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। बिजनेसमैन के लिए आज का दिन अच्छा है। दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आज ऑफिस में अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलता रहेगा। जीवनसाथी के साथ घूमने जायेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा।
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 1
सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है। आज स्पोर्ट्स से जुड़े लोग अपनी ट्रेनिग में पूरी मेहनत करेंगे। आज विद्यार्थी प्रैक्टिकल को पूरा करने में सीनियर्स की मदद लेंगे। परिवार में सुख संतोष बढ़ेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। नवविवाहित दंपत्ति आज धार्मिक स्थल पर जाने का विचार करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में दबदबा बना रहेगा, लोग आपसे जुडऩे की कोशिश करेंगे।
शुभ रंग- काला
शुभ अंक- 2
कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। जो लोग होटल या रेस्टोरेंट जैसे बिजनेस से जुड़े हैं, उनको आज ज्यादा लाभ होगा। आज आपको जीवन और कार्यक्षेत्र दोनों जगहों पर पिता का सहयोग मिलेगा। आज आपके पारिवारिक रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। आपके जीवनसाथी कोई जरूरत का सामान आपको गिफ्ट करेंगे। घर के कामों में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग आज किसी सभा को आयोजित कर सकते हैं।
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 3
तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए बदलाव से भरा हो सकता है। आज रुके हुये कार्यों को दूबारा शुरू करने का मन बनायेंगे। आज माता-पिता के आशीर्वाद से किये गये कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। परिवार को जोड़कर चलने से आपकी भूमिका बड़ी हो जाएगी, परिवार में आपका सम्मान बढ़ेगा आपको गर्व होगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी। समय का सदुपयोग करें, आपकी सफलता के जल्द ही अच्छे योग हैं।
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 6
वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपको व्यापार में उम्मीद से अधिक लाभ प्राप्त होगा। आज आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे। आज आपके घर पर कुछ मेहमान आ सकते हैं, आपको ख़ुशी होगी। आज ऑफिस में काम की अधिकता थोड़ी ज्यादा रहेगी, लेकिन शाम तक सारा काम अच्छे से निपट जायेंगे। आज आपका जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा।
शुभ रंग- मैजेंटा
शुभ अंक- 9
धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। आज आपको कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं यह ख़ुशी आपके बेटे के करियर को लेकर हो सकती है। आज ऑफिस में आपको कोई नया काम मिल सकता है। आज की शाम परिवार के साथ बितायेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा। आज शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को तरक्की के नए अवसर मिल सकते हैं। महिलाओं को ऑफिस में प्रोत्साहन मिलेगा।
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 3
मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके जीवन में नई खुशियाँ लेकर आया है। आज किसी काम के सिलसिले से की गई यात्रा फायदेमंद रहेगी। परिवार में किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में खुशी का माहौल बनेगा। आप अपने लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के बारे में विचार करेंगे। ऑफिस में आपके अच्छे काम को देखकर जूनियर आपकी ज्यादा रेस्पेक्ट करेंगे। जो लोग मार्केटिंग के काम से जुड़े हैं, उन्हें आज अच्छे क्लांइट मिल सकते हैं।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 7
कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा। क्राकरी का बिजनेस कर रहे लोगों की बिक्री आज बढ़ेगी। सरकारी जॉब कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा, प्रमोशन होने के चांस है। बिजनेस के सारे रुके हुए कामों को आज आप पूरा कर लेंगे। घर खरीदने का प्लान बना रहे लोगों का प्लान आज कामयाब होगा। आज किसी अन्य के मामले में सलाह देने से बचे। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 9
मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। बिजनेसमैन आज अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए किसी दूसरे बड़े व्यापारी से डील फाइनल करेंगे। राजनीति के कामों में आज आप ज्यादा रूचि लेंगे। सोशल मीडिया से जुड़कर लोग अपनी अलग पहचान बनायेंगे। बिजनेस में कोई नयी डील फाइनल होने के योग बने हुये है। आज आप परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको ख़ुशी होगी।
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 2
****************************