सोनपुर , 17 नवंबर(एजेंसी)। दरियापुर प्रखंड के सरैया गाँव मे सांसद प्रतिनिधि सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह और मुखिया प्रतिनिधि अजीत सिंह के अध्यक्षता मे दर्जनों लोगो के साथ छठ घाट की सफाई किया गया पहलेजा गंगा नदी मे पानी कम हो जाने से पानी का बहाव कम हो गया जिससे छठ घाट पर पानी की कमी हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह तो पहलेजा घाट से टैंकर मे जल माँगा कर छोड़ने की बात कही जिस मांग को सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने सहज़ स्वीकार किया और कहा की गंगा का जल टैंकर से आ जायेगा.
मुखिया प्रतिनिधि ने भी अपने तरफ से 2 मोटर चला कर पानी भरने का बात कही और उन्होंने कहा की यह मार्ग दर्शन जल संसाधन मंत्री संजय झा सी मिली की किस प्रकार गया मे पानी को रोका जाता है और अवश्यकता अनुसार उपयोग होता है.
हर साल की भाती इस बार भी घाट और गाँव सजे गा लोगो के सहयोग से इस अवसर पर वार्ड बुलबुल सिंह मुकेश गिरी चंदन सिंह सोनू सिंह सनी सिंह मिथलेश सिंह सरोज राय सहित अनेक लोग उपस्थित थे और सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा की सांसद राजीव प्रताप रूडी जी छठ पूजा की तैयारी को लेकर काफ़ी सजग है और जिला प्रशासन से बात कर मॉनिटरिंग कर रहे है की कही कोई दिकत न हो।
*****************************