Aryan Babbar will be seen in the role of main villain in Bhojpuri film 'Rajaram'.

17.11.2023  –  टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘राजाराम’ की शूटिंग इन दिनों अयोध्या के खूबसूरत लोकेशन में किये जाने के बाद फिलवक्त गोरखपुर के निकटवर्ती इलाकों में  बड़े जोर शोर से चल रही है। फिल्म ‘रेड्डी’ में सलमान खान से लोहा  ले चुके आर्यन बब्बर ‘राजाराम’ में मुख्य विलन की भूमिका में नजर आएंगे, जिसमे वो भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव से टक्कर लेंगे।

Aryan Babbar will be seen in the role of main villain in Bhojpuri film 'Rajaram'.

निर्माताद्वय पराग पाटिल और राकेश रौशन सिंह की इस भोजपुरी फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल, डीओपी आर आर प्रिंस, लेखक अरविंद तिवारी, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, पीआरओ रंजन सिन्हा और मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। अभिनेता आर्यन बब्बर के अलावा इस भोजपुरी फिल्म में

खेसारीलाल यादव, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान, सुबोध सेठ, विनोद मिश्रा, के के गोस्वामी, संजय पाण्डेय, अमित शुक्ला, जे पी सिंह, डॉ यादवेंद्र यादव, संजीव मिश्रा, दीपक सिन्हा, भानु पाण्डेय और निशा तिवारी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *