उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने दीपावली की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी है। उनका संदेश इस प्रकार है-
मैं प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
अटूट श्रद्धा और खुशियों के साथ मनाई जाने वाली दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है, यह त्योहार लोगों के जीवन में आशा और सदाचार की भावना का संचार करता है।
दीपावली का त्योहार धार्मिक और सात्विक जीवन जीने एवं सभी परिस्थितियों में अपनी सर्वोत्तम क्षमता से अपना कर्तव्य निभाने में हमारे विश्वास को दृढ़ करता है।
यह दीपावली हमारे देश को समृद्धि और सफलता से भरे भविष्य की ओर ले जाने वाली आशा की किरण बने। इस दीपोत्सव का प्रकाश हमारे हृदय में ज्ञान, विवेक और करुणा का संचार करे।
****************************