Two real sisters committed suicide by hanging themselves in Brahma Kumari Ashram, made serious allegations in the suicide note.

आगरा 10 Nov, (एजेंसी): आगरा के जगनेर में स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में दो सगी बहनों एकता और शिखा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले दोनों बहनों ने साइड नोट आश्रम के ग्रुप में भेजे थे। इसे देखकर स्वजन रात भागकर आश्रम पहुंचे, वहां दोनों बहनों के शव छत पर लगे पंखों के हुक से साड़ी के फंदे पर लटके मिले।

दोनों बहनों ने तीन पेज के सुसाइड नोट में आश्रम के चार कर्मचारियों को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को आसाराम की तरह उम्रकैद की सजा दिलाने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा है,’योगी जी इन आरोपियों को आसाराम बापू की तरह उम्रकैद की सजा दिलाना।’

मृतक बहनों ने सुसाइड नोट में चारों आरोपियों पर पैसे हड़पने के साथ-साथ अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप भी लगाए हैं। इस संबंध में एसपी खैरागढ़ ने बताया कि चारों आरोपी आगरा से बाहर के हैं। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें सर्च कर रहीं हैं।

आपको बता दें कि जगनेर कस्बा की रहने वाली 37 वर्षीय एकता और उनकी छोटी बहन शिखा (34 वर्ष) 2005 में ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़ी थीं। चार वर्ष पहले जगनेर में बसई रोड पर ब्रह्मकुमारी आश्रम बनने के बाद वहां रहने लगी थी। आश्रम में उनके साथ एक अन्य युवती भी रहती है।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *