Due to Diwali season, command of the city is in the hands of 800 policemen, 42 checkpoints will be set up.

चंडीगढ़ 10 Nov, (Rns) । फेस्टिवल सीजन, खास तौर पर दिवाली वाले दिन शहर की कमान 800 पुलिसकर्मियों को दी गई। एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर के आदेशों पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा गश्त की जाएगी।

शहर में पीसीआर की गश्त, बाजारों और बाकी संवेदनशील जगहों पर बढ़ाई जाएगी। पीसीआर की विशेष चीता मोटर साइकिलें भी गश्त पर होंगी। बता दें कि शहर में त्यौहारों पर बाजारों में वाहनों की भीड़ न लगे इसे लेकर कई सरकारी स्कूलों में आम पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
दिवाली के त्यौहार को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।

10 से 12 नवंबर तक शहर में यह कड़ी सुरक्षा रहेगी ताकि कोई असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे पाए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से यह प्रबंध किए गए हैं।

लगभग 800 पुलिसकर्मी शहर में तैनात रहेंगे। वहीं इनके अलावा पांच डीएसपी, 27 थाना प्रभारी/ इंस्पेक्टर भी शहर की सुरक्षा में सड़कों पर उतरेंगे। इन तीन दिनों में कुल 42 नाके थाना पुलिस द्वारा लगाए जाएंगे। 18 सरहदी जगहों पर विशेष नाके भी लगेंगे। इनमें सीआरपीएफ के जवानों का भी सहयोग लिया जाएगा।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *