Among the 53 officers running the government in Madhya Pradesh, only one is from backward class - Rahul Gandhi

भोपाल 10 Nov, (एजेंसी) । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराए जाने का वादा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और 53 अफसर सरकार चलाते हैं। इन 53 अफसरों में सिर्फ एक पिछड़े वर्ग का है। राहुल गांधी ने अशोक नगर और जबलपुर की जनसभाओं में कहा कि अगर इस देश में 50 प्रतिशत ओबीसी है तो सरकार चलाने में भी 50 प्रतिशत ओबीसी की भागीदारी होनी चाहिए, अगर प्रदेश में 15 प्रतिशत आदिवासी हैं तो देश और प्रदेश चलाने में 15 प्रतिशत आदिवासियों की भागीदारी होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने एक सरकार को करीब से देखा है और जानकारी है।

सरकारों को एमपी, एमएलए नहीं, बल्कि अफसर चलाते हैं। आज हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, इनके द्वारा ही बजट बांटा जाता है। इसी तरह मध्य प्रदेश का बजट तकरीबन साढेे़ तीन लाख करोड़ रुपए का है और इस बजट का निर्णय शिवराज सिंह चौहान और उनके 53 अफसर लेते हैं कि कितना बजट कहां जाएगा, मध्य प्रदेश के 53 अफसर में से केवल पिछड़े वर्ग का एक अफसर है। नरेंद्र मोदी ओबीसी वोटरों के नाम पर चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं और उनके वोट का फायदा उठाते हैं, लेकिन जब ओबीसी के अधिकार की बात आती है तो चुप हो जाते हैं और कहते हैं कि देश में कोई जाति ही नहीं है।

लेकिन, जब वोट लेने जाते हैं तो कहते हैं मैं ओबीसी हूं। हम मध्य प्रदेश और देश में सरकार आने पर जाति जनगणना करने का काम करेंगे। दलितों, ओबीसी और आदिवासियों को उनका हक दिलाने का काम भी हम करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं। एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करते हैं। एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का काम करते हैं। यदि सबसे ज्यादा बेरोजगारी है पूरे देश में कहीं तो वह मध्य प्रदेश में है।

उन्होंने कहा कि किसानों और जनता से 30 हजार करोड़ रुपए लूटकर मोदी ने 16 कंपनियों को दे दिए हैं। शिवराज सिंह चौहान के राज में मध्य प्रदेश बलात्कार और बेरोजगारी का कैपिटल बन चुका है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह करोड़ रुपए यहां भेजने, वहां भेजने की बात कर रहा है, लेकिन मैं आपसे पूछता हूं क्या मोदी ने उनके यहां सीबीआई और ईडी भेजने का काम किया? राहुल ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। इस यात्रा ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया और एक नई दृष्टि दी।

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *