पटना 09 Nov, (एजेंसी)-बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। वीरवार को विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पेश किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास करा लिया गया है। इस विधेयक में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है। भाजपा ने भी बिल को अपना समर्थन दिया है।
विपक्षी दल बीजेपी के कुछ विधायकों ने चार संशोधन प्रस्ताव रखे थे लेकिन मंत्री विजय चौधरी की सफाई के बाद वो प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ाए गए। इसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विधानसभा ने आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 परसेंट करने का विधेयक पास कर दिया। बिल को अब विधान परिषद में पेश किया जाएगा।
चूंकि सरकार और विपक्ष दोनों इस बिल पर एक साथ हैं इसलिए उसे वहां भी पास होने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में आरक्षण का दायरा बढ़ाने क घोषणा की थी। दो दिन पहले इसे कैबिनेट से भी मंजूरी मिली थी। इधर, गुरुवार सुबह विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले गुरुवार सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नीतीश कुमार के दिए विवादित बयान पर हंगामा करना शुरू कर दिया। विधानसभा स्पीकर ने सभी से शांत रहने की अपील की लेकिन कोई मानने के लिए तैयार नहीं हो रहा।
********************************