Major accident in Kochi, Kerala, officer dies due to rotor blade of naval helicopter on Garuda runway

कोच्चि ,04 नवंबर (एजेंसी)। भारतीय नौसेना के बेस आईएएनएस गरुड़ के रनवे पर शनिवार को प्रशिक्षण के दौरान हुये हादसे में एक चेतक हेलीकॉप्टर का रोटर ब्लेड एक नौसेना अधिकारी को लग गया। हादसे में उनके मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है।

कोच्चि हार्बर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। हादसा उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर रनवे पर उतर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें बताया गया है कि रनवे पर मौजूद एक नौसेना अधिकारी की मौत हो गई है, जबकि विमान में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को नौसेना अस्पताल ले जाया गया है। हमारे अधिकारी घटनास्थल पर हैं। और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। भारतीय नौसेना के अधिकारी इस घटना के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *