today's Horoscope

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपकी दिनचर्या अच्छी रहेगी। आपके अंदर पॉजिटिविटी बनी रहेगी। आज आपका मन रचनात्मक कार्यों में लगेगा। आपको जूनियर्स का पूरा सपोर्ट मिलेगा इस बात का ध्यान रखें कि किसी काम में आप जितना समय देंगे उतना ही ज्यादा अच्छा होगा। व्यापार में अच्छे परिणाम मिलेंगे। इसके साथ ही मित्रों का भी सहयोग रहेगा। इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट आज कुछ क्रिएटिव करेंगें, उन्हें आज टीचर्स द्वारा सराहना मिलेगी। आज कारोबार में आपकी व्यस्तता बढ़ेगी, जिससे आप परिवार को कम समय दे पाएंगे। साथ ही कार्य क्षेत्र और परिवार दोनों में संतुलन बनाए रखने का प्रयास भी कर सकते है।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 8

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आपके लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। आपके करियर में महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं। कारोबार अथवा नौकरी से संबंधित यात्राएं होंगी जो आपके लिए लाभदायक होगी। आमदनी के अच्छे स्रोत बनेंगे, लेकिन खर्चा भी उसी अनुपात में होगा। आज आप अपनी अनावश्यक यात्रा तथाफिजूल खर्चो पर कंट्रोल करें। आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे रिजल्ट आएंगे। स्कॉलरशिप भी मिलने की संभावना बढ़ेगी। आज आप परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। अविवाहित लोग विवाह के बंधन में बंध सकते हैं।

* शुभ रंग- सिल्वर

* शुभ अंक- 3

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है। आप जीवन में कुछ नया हासिल करेंगे। अगर आप सिंगल हैं, तो आज आपके विवाह की चर्चा होगी। लवमेट्स के साथ आपको रिश्ते में ईमानदार और पारदर्शी होना होगा। कार्यक्षेत्र का माहौल आज आपके अनुकूल रहेगा। कारोबारियों के लिए दिन अच्छा है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी साथ ही बचत करने में कामयाब रहेंगे। पारिवारिक जीवन में आज आप सक्रिय नजर आएंगे। घर के लोगों का आप पर विश्वास बढ़ेगा, आप सब मिलकर किसी धार्मिक यात्रा पर जायेंगे। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। बदलते मौसम में आपके लिए व्यायाम बहुत हितकारी रहेगा।

* शुभ रंग- 5

* शुभ अंक- नारंगी

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। करियर व व्यापार के लिहाज से आज का दिन फेवरेबल है। इसलिए कार्यस्थल पर सीनियर्स के साथ वाद-विवाद से बचें। आज काम में थोड़ी बाधाएं आ सकती हैं लेकिन धीरे:धीरे मामला सुलझ जायेगा। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों को सफलता हासिल होगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी धन लाभ के भी योग हैं 7 आप अपने जीवनसाथी की भावनाओं को नजर अंदाज ना करें।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 4

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है। आज आपको व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी। नए:नए ग्राहक जुड़ेंगे। आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी। प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के काम का बोझ पहले की अपेक्षा आज कम होगा और दिनआराम से गुजरेगा। छात्रों के लिए दिन अच्छा है। साथ ही आपको कोई भी निर्णय लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। वैवाहिक लोगों का जीवन सुखमय रहेगा। आपको घर का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आपको संतान के करियर को लेकर चिंता हो सकती है। आप नकारात्मक विचारों से अपने मन को हटाकर रचनात्मक कार्यों में लगाएं तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। आपका स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 5

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपके लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आप के वेतन में वृद्धि होने की संभावना बन रही है। यदि नौकरी बदलना चाहते हैं तो यह इच्छा आपकी पूरी हो सकती है। आय के स्रोत बढ़ेंगे। कारपोरेट नौकरी से जुड़े लोगों को आज कार्यस्थल पर सहकर्मियों से बहस करने से बचना चाहिए। यदि आप किसी स्टार्टअप या व्यवसाय को पहले से चला रहे हैं तो आज आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है। आज कई लोग आपसे संपर्क करेंगे और आपके साथ काम करने का प्रस्ताव रखेंगे। अपने जीवन साथी के साथ आप किसी यात्रा जाएंगे।

* शुभ रंग- पिच

* शुभ अंक- 2

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपको आज नये अवसर मिलेंगे। अचानक धन लाभ के योग हैं। किसी पुरानी बात को लेकर प्रसन्नता बनी रहेगी। आप अपने घर के साथ मिलकर किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बना सकते हैं। यदि आप व्यापार कर रहे हैं तो कुछ उतार:चढ़ाव आ सकते हैं। आज आप स्वयं में सुधार लाने का विचार करते हुए कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे। नौकरी में बॉस आप के काम से प्रसन्न होंगे। यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं तो किसी नई नौकरी के लिए ऑफर मिल सकता है। माता:पिता का पूरा सहयोग अध्यापकों का सही मार्गदर्शन मिलेगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। संतान की ओर से आज कोई अच्छी खबर मिलेगी।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 2

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप मानसिक रूप से शांति का अनुभव करेंगे। आज पारिवारिक माहौल आध्यात्मिक रहेगा। सभी सदस्यों के बीच आपसी समझ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यदि आपकी किसी से निजी शत्रुता है तो उनसे सावधान रहें, वह आपकी सुख शांति में खलल डाल सकते हैं। पहले किए गएनिवेश से आज लाभ के योग बन रहे हैं। व्यापार के क्षेत्र में लाभ रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी। आज ऑफिस में सकारात्मक माहौल में काम करके आप खुश दिखाई देंगे। सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अच्छे अवसर मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 7

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपके लिए प्रसन्नता लाने वाला दिन है। पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा सभी आपसे प्रसन्न रहेंगे, और आपके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास भी करेंगे। आप परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो पैसे के मामले में परिवार की सलाह बहुत काम आयेगी और आपको उसका तत्काल लाभ भी मिलेगा। नौकरी करने के लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन कुछ बातों को लेकर मन आशंकित हो सकता है। कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों को कुछ नए अवसर मिलेंगे साथ ही किसी मित्र से अनबन भी हो सकती है। पर जल्दी मामला सुलझ जाएगा। स्कूल में पढऩे वाले छात्र कुछ नया करने का प्रयास करेंगे।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 9

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन प्रसन्नता पूर्वक बीतेगा। यदि आपके बच्चे छोटे हैं स्कूल जाते है तो उनकी किसी बात से आज आपको बहुत खुशी मिलेगी, और आप उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। आप दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा, बच्चे आप पर गर्व करेंगे। पारिवारिक जीवन सुख शांति से भरा रहेगा।राजनीति से जुड़े लोगों को आज थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। फैशन तथा ग्लैमर के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे। बीटेक कर रहे छात्रों को आज किसी प्रोजेक्ट को लेकर समस्या होगी, सीनियर्स की मदद ले सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को आज कार्य क्षेत्र में समस्या आ सकती हैं। आपका पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 6

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। गवर्नमेंट जॉब के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो खुश हो जाइए आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप मार्केटिंग से रिलेटेड काम करते हैं तो नए:नए ग्राहक मिलेंगे और आपको इसमें सफलता मिलेगी। व्यापार करने के लिए दिन अच्छा है। आमदनी से संबंधित कुछ समझौते हो सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को थोड़ा तनाव हो सकता है। घर का माहौल अच्छा रहेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान दें कुछ समस्या हो सकती है। डॉक्टर की सलाह लें। लवमेट्स के लिए दिन अच्छा है।

* शुभ रंग- केसरिया

* शुभ अंक- 2

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा। करियर में अच्छे परिणाम मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम देखते हुए पदोन्नति मिलेगी और आपकी सराहना भी हो सकती है। कहीं से आपको नई नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करने के अवसर मिलेंगे। विदेशी माध्यमों से धन लाभ के योग हैं। व्यापार में बढ़ोतरी होगी आय के नए साधन मिलेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी साथ ही खर्च भी होने की संभावना है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 3

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *